यातायात के ये है कुछ पात्र
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् , परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित 18 जनवरी से 17 फरवरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 में आप सभी का स्वागत है ।।
नाटक :-
शीर्षक :- यातायात के ये है कुछ पात्र
प्रस्तुति स्थल :-
दिनांक :-
दिवस :-
समय :-
प्रस्तुत करने वाले सदस्य :-
• पात्र •
1 ) गंगाराम
2 ) तोताराम
3 ) अंतिमराम ( 40km/H ) वाली छवि पोस्टर लेकर प्रवेश
4 ) तीन पर एक फ्री ( हेडफ़ोन लगाकर पार करने वाला )
5 ) घड़ीराम ( रेलवे क्रासिंग फाटक वाली छवि पोस्टर लेकर खड़ा रहेगा ।
6 ) कलिराम ( फाटक के बग़ल से रेलवे क्रासिंग पार करेगा )
7 ) हरिराम ( ट्रैफिक लाइट वाली छवि ( पोस्टर ) लेकर प्रवेश )
8 ) परिराम ( जेब्रा क्रॉसिंग वाला छवि पोस्टर लेकर प्रवेश )
9 ) जेब्रा क्रॉसिंग पर चलने वाले कुछ लोग …
( गंगाराम का प्रवेश )
1 ) गंगाराम – का तोताराम कैसे हो ?
2 ) तोताराम :- हाँ गंगाराम मैं तो ठीक हूँ । तू कैसा है ?
3) गंगाराम :- मैं भी ठीक हूँ , पता है …
अपना मधुबनी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् , परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है ।।
4 ) तोताराम – ओह .. इसमें का होता है ?
( हाथ हिलाते हुए )
5 ) गंगाराम :- इस सड़क सुरक्षा माह में विद्यार्थियों, शिक्षकों , राष्ट्रीय कैडेट कोर , राष्ट्रीय सेवा योजना , भारत स्काउट गाइड व जिला पदाधिकारियों सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं ।
6 ) तोताराम – वह तो ठीक है , इअ सड़क सुरक्षा क्या होता है ।।
7 ) गंगाराम – सड़क सुरक्षा मतलब हमारी सुरक्षा , जब हम सड़कों पर निकले तो निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ।।
8 ) तोताराम :- अरे ! गंगाराम साफ साफ बताओ न कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए !!
9 ) गंगाराम :- तो सूनो तोताराम जब हम मोटरसाइकिल से निकले तो हमें मोटरसाइकिल के पूरी काग़ज़ात , ड्राईविंग लाईसेंस के साथ हेलमेट , जूता पहनकर निकलना चाहिए ।
10 ) तोताराम :- वह तो ठीक है गंगाराम ।
11 ) गंगाराम :- ठीक कैसे हैं ।
उतना ही नहीं हमें गति सीमा के अंदर ही गाड़ी चलानी चाहिए ।।
12 ) तोताराम :- गंगाराम इअ गति सीमा का होता है ।।
( अंतिमराम का प्रवेश )
वह ( 40km/H ) वाली छवि ( पोस्टर लेकर प्रवेश करेगा ।
13 ) गंगाराम :- तोताराम देखो देखो .. लिखा है न 40km/H
14 ) तोताराम :- हाँ लिखा तो है इसका मतलब क्या होता है ।।
15 ) गंगाराम :- इसका मतलब है कि आप एक घंटा में चालीस किलोमीटर दूरी ही तय कर सकते हैं । और इस तरह की पोस्टर सड़कों पर लगी होती है ।।
16 ) तोताराम :- अच्छा और भी नियमों क़ानून हैं क्या ?
17 ) गंगाराम :- हाँ है न , सड़क पार करते समय हेडफ़ोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।।
18 ) तोताराम :- गंगाराम फ़ोन तो जानते है इअ हेडफ़ोन का होता है ।
तीन पर एक फ्री
( तभी ही हेडफ़ोन लगाकर चलते हुए तीन पर एक फ्री का प्रवेश )
19 ) गंगाराम :- देखों – देखो हेडफ़ोन लगाकर चल रहा है न ,
उसे बाहरी आवाज़ सुनाई नहीं देता होगा , और इसी सब कारणों से दुर्घटना घट जाती है ।।
20 ) तोताराम :- हाँ गंगाराम तू ठीक कहा है ! फाटक बंद होने के बाद भी फाटक खुलने से पहले ही लोग रेलवे क्रासिंग पार कर लेते है , ये देखो …
घड़ीराम ( रेलवे क्रासिंग फाटक वाली छवि पोस्टर लेकर खड़ा रहेगा ।
तभी ही कलिराम ( फाटक के बग़ल से रेलवे क्रासिंग पार करेगा )
21 ) गंगाराम :- हाँ और तो और तोताराम … लोग तो ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़कर रोड़ पार कर लेते हैं ।।
22 ) तोताराम :- अच्छा ये ट्रैफिक सिग्नल क्या होता है ।
तभी ट्रैफिक लाइट वाली छवि ( पोस्टर ) लेकर हरिराम का प्रवेश
23 ) गंगाराम :- ये देखो … ट्रैफिक लाइट तीन रंगों का होता , तीनों का अलग-अलग संकेत होता है ।
24 ) तोताराम :- वह तो ठीक है गंगाराम , तुम तीनों रंग का संकेत हमें और दर्शकों को बता दो ।।
25 ) गंगाराम :- तो देखो तोताराम जब ट्रैफिक लाइट में
लाल रंग जले तो रूक जाना चाहिए , जब पीला लाईट जले तो तैयार हो जाना है , और जब हरा रंग जले तब ही आगे बढ़ना है ।
26 ) तोताराम :- धन्यवाद गंगाराम आज से , इस पल से मैं भी ट्राफिक लाइटों का नियम का पालन करूँगा । और भी सड़क सुरक्षा से जुड़ी हुई बात है तो बताओ ,
27 ) गंगाराम :- हां है न , सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना चाहिए ।
28 ) तोताराम :- अच्छा तो इअ जेब्रा क्रॉसिंग का है ?
तभी जेब्रा क्रॉसिंग वाला छवि ( पोस्टर ) लेकर परिराम का प्रवेश ।
29 ) गंगाराम :- बड़े – बड़े सड़कों को पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग होता है ।
30 ) तोताराम :- तो ये जेब्रा क्रॉसिंग किसके लिए होता है ।
31 ) गंगाराम :- पैदल चलने वालों लोगों के लिए ,
ये देखों वे लोग जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे हैं ।।
तभी ही जेब्रा क्रॉसिंग जैसा बना रहेगा कुछ लोग उस पर चलते रहेंगे ।
कोई एक जन ये पंक्ति सुनायेंगे
सुरक्षा के प्रति हुई नाटक लगी अच्छा ,
तब अब हम जगे बूढ़ा , जवान और बच्चा ।
यातायात के नियमों का पालन करके
कहलायेंगे सच्चा ,
यही तो है सड़क सुरक्षा , यही तो है सड़क सुरक्षा ।।
• समाप्त •
✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी,
राष्ट्रीय सेवा योजना , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
, मो :- 6290640716
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
दिनांक :- 22/01/2021 , शुक्रवार , कविता :- 18(83)