*यातायात के नियम*
यातायात नियम बताता, हाथ जोड़कर तुम्हें समझाता।
ये बात लो मेरी मान, यातायात पर दो सब ध्यान।
करो यातायात नियम का पालन, मेरी बात लो मान।
जीवन मूल्यवान है, हर जीवन मूल्यवान।।
जल्दी में कभी ना करो सड़क पार,
होती रहेगी दुर्घटनाएं लगातार।
अतः पार करो सड़क बहुत ही सावधानीपूर्वक,
क्योंकि सावधानी ही रोक सकती है दुर्घटना की मार।।
कभी भी वाहन तीव्र गति से न चलाएं।
नशारहित होकर ही वाहन चलाएं।
नशाखोर को न पता होता खुद का हाल,
वाहन चलाते समय ड्राइवर से न बतलाएं।।
सड़क पार करने से पूर्व देखो पहले बाईं ओर।
फिर देखो दाईं ओर, फिर देखो बाई ओर।
जब देखो रास्ता साफ, तो करो सड़क पार।
इस प्रकार होता रहेगा तुम्हारा उद्धार।।
हेलमेट सीट बेल्ट आदि का करो तुम प्रयोग।
ट्रैफिक वालों का भी करो तुम सहयोग।
ज़िन्दगी के लिए जरूरी है, यातायात नियमों का पालन।
जरूरी है इसके लिए करें हर इंसान सहयोग।।
सड़क पर हमेशा बाएं तरफ को चलें।
रेल लाइन ट्रैफिक लाइट देखकर पार करें।
लाल है तो रुको, पीली है तो प्रतीक्षा करो,
अगर हो जाए लाइट हरी, तो सड़क रेललाइन पार करो।।
संकेतों और लाउडस्पीकर पर दो ध्यान।
बिना टिकट यात्रा पर लगाओ विराम ।
चाहे सड़क हो हवाई अड्डा हो, चाहे हो रेल विभाग।
ज्वलनशील पदार्थों से सावधान रहो, न लग जाए आग।।
बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा व बंदरगाह।
शांति बनाओ सूचित करो अध्यक्ष को, यदि हो शंका।
अगर हो जाए दंगा तो, रोकने का करो प्रयास।
धैर्य बनाओ धैर्य रखो, खुद पर रखो विश्वास।।
चलाते समय वाहन, न करो मोबाइल से बात।
असंतुलन के कारण, हो सकता है विनाश।
बाई तरफ को रोककर वाहन, तब करो तुम बात।
करना जरूरी है नियमों का पालन, दो सब साथ।।
वाहन संबंधी सभी दस्तावेज रखो साथ।
बुजुर्ग और बड़ों की मानों सदैव बात।
कभी ना बरतो चलते समय, तुम लापरवाही।
नहीं तो हो जाएगी, दुर्लभ जीवन की विदाई।।
अनजान व्यक्ति या वस्तुओं से रहो सावधान।
इनसे बचने का बनाओ नियम पकड़ो कान।
अगर दिखाई दे कोई, ऐसी शंका युक्त चीज।
तो तुरंत पुलिस से कहो देगी इस पर ध्यान।।
न करो किसी वाहन में आपस में लड़ाई।
रेलवे प्लेटफार्म पर, टिकट खरीद कर रुको भाई।
लड़ाई झगड़ों से दूर रहो, न बनो तुम इसके आदि।
न मिलता लड़ाई में कुछ, पैसा जन की है बर्बादी।।
सतर्कता सावधानी की, जरूरत है आज।
बस हो रेलगाड़ी हो, चाहे हो जहाज।
दुष्यन्त कुमार लगाता इस पोयम में हिसाब है।
सावधानी ही दुर्घटना का, सर्वोत्तम बचाव है।।