यह सादगी ये नमी ये मासूमियत कुछ तो है
यह सादगी ये नमी ये मासूमियत कुछ तो है
तेरे लहजे पर यह कोरी किताब कुछ तो है
यह सादगी ये नमी ये मासूमियत कुछ तो है ।
जब से तुझे देखा बाकी दुनिया एक तरफ ;
तुझे आंख भरके देखने की तलब कुछ तो है।।
जो रास्ता कभी मुकम्मल ही नहीं हो सकता ,
उस रास्ते की ओर देखने की जिद कुछ तो है ।
कहना चाहता हूं मैं तुझसे बहुत कुछ लेकिन ,
तेरे छोड़ के जाने का अक्सर डर कुछ तो है ।।
कोई रास्ता मकबूलिअत तक ना पहुंचा भले,
लेकिन रास्ते में चलते रहने का दर्द ए सर तो है ।
मैं सब कुछ छोड़ कर तेरे पीछे आ भी जाता ,
मुझे पीछे लौटना होता है मेरा घर भी तो है ।
✍️कवि दीपक सरल