मौत तो सबको एक दिन आती है
” मौत तो सबको एक दिन आती हैं”
हर सुबह एक नया पैगाम लाती है !
ज़िंदगी तो यूँ पल में गुज़र जाती है !!
पल की क्या होती है क़ीमत यारो !
वो तो ज़िंदगी ही हमें समझाती है !!
बादशाह हो वो या हो फिर फ़क़ीर !
मौत तो सबको एक दिन आती हैं !!
अपने दर्द को खुद सहना होगा तुझे !
ये काया संग किसी के नही जाती हैं!!
चलना उसी की मर्जी से होगा “नीर”!
ज़िंदगी ही सब कुछ हमें सिखाती है !!
संतोष भावरकर “नीर”
गाडरवारा (म.प्र.)