मोहब्बत
तुम उम्र भर के लिए
बस यही ठहर जाओ ना,
मोहब्बत भी उम्र भर तक साथ होती है
तुम ये जमाने को दिखाओ ना,
मुझे तुमसे तुम्हारे सिवा कुछ और नहीं चाहिए
तुम बस मेरे लिए अपना वक्त ले आओ ना,
बड़ी तमन्ना है तुम्हे बस देखती रहूँ
तुम थोड़ी फुर्सत लिए मेरे पास बैठ जाओ न,
महीनो से हाल-ए- दिल बयां नहीं हो रहा
तुम एक मर्तबा हमे गले से लगाओ न,
किसी को चाहने की आख़िरी हद है ये
सुनो अब तो हमारे हो जाओ न.
~ गरिमा प्रसाद 🥀