मोहब्बत सच्ची है..
मोहब्बत सच्ची है..
ये पता कैसे चलेगा?” किसी ने मुझसे पूछा।
मैंने कहा, “सच्ची मोहब्बत सब कुछ जान लेने के बाद का मुद्दा है।”
“सब कुछ मतलब?”
मैंने कहा, “उसकी बीमारियों, उसकी खामियों, उसके डर, उसके मानसिक धाव, उसका बचपन, उसके आँसू की वजह और सबसे अहम उसका अतीत।
ये सारी बातें जानने के बाद भी, अगर तुम
उसे अपनाना चाहते हो, तो हाँ, मोहब्बत सच्ची है।”