– मोहब्बत का नशा –
– मोहब्बत का नशा –
मोहब्बत का नशा होता है इसमें खुमार,
एक दूसरे के लिए आशिक देने को आतुर हो जाते है जान,
जान से भी ज्यादा बन जाता है मेजबान,
आशिकी में हद से गुजर जाती है जवानी,
मोहब्बत के नशा का देकर इसको नाम,
मोहब्बत ही है इस दुनिया में और मोहब्बत ही इस दुनिया में रहेगी,
मिटा दो दुनिया से नफरत का नामो निशान,
मोहब्बत के लिए ही जीना मोहब्बत के लिए हो मरना आसान,
मोहब्बत में यह दुनिया मोहब्बत में ये सारा जहान,
मोहब्बत से ही प्रेमी युगलों का रहे दुनिया में नाम,
मोहब्बत का नशे को ही इस जग में सबसे बड़ा जान ,
मोहब्बत में मर मिट जाना है शान का काम,
मोहब्बत का नशा है सबसे बड़ा व सबसे भारी,
इसकी महिमा का करो तुम सदा ऐसे ही गुणगान,
✍️✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184-