मोहनदास करमचंद गाँधी
साबरमती के संत ने था कमाल कर दिया
अंग्रेजों के चंगुल से देश आजाद कर दिया
महान कानूनी विद थे और ज्ञान के सागर
ज्ञानासागर सदुपयोग से अंजाम कर दिया
ना कोई अस्त्र शस्त्र सत्याग्रह ही ब्रह्मशस्त्र
सत्य अहिंसा से गुलाम आजाद कर दिया
जनहित की सेवा में खुद को किया समर्पित
जनसेवा में मोह लोभ माया त्याग कर दिया
ब्रिटिश शासन खिलाफत में आंदोलन किए
विद्रोह से गोरों का आराम हराम कर दिया
देश आजादी हेतु बनाई थी दमदार नीतियाँ
स्वदेशी से विदेशी माल बहिष्कार कर दिया
सत्य अंहिसा से सभी की सोच को बदला
सोच के प्रयोग से देश को आजाद कर दिया
खादी की धोती में थे एक आम से आदमी
आम आदमी ने क्या खास काम कर दिया
मोहन दास कर्म चंद गाँधी था उनका नाम
महात्मा गाँधी बन भारत आजाद कर दिया
150 वीं जयंती पर है उनको शत शत नमन
उन द्वारा किए कार्यों को है याद कर लिया
देश रहेगा सदैव आभारी उनके योगदान का
उनके योगदान का आज गुणगान कर लिया
साबरमती के संत ने था कमाल कर दिया
अंग्रेजों के चंगुल से देश आजाद कर दिया
सुखविंद्र सिंह मनसीरत