मोदी जी ने किया वार भ्रष्टाचार हो गया लाचार।
ज्योंही तुमने जन्म लिया,
मैं आया साथ तेरे,
तुमने ही मुझको जन्म दिया,
मानव तुम हो नाथ मेरे।
मैं फैल रहा हूँ भारत में,
महामारी, कैंसर से भी ज्यादा,
सबकुछ मिटाकर रख दूँगा,
यह है भ्रष्टाचार का तुमसे वादा।
पल पल बढ़कर मैंने अत्याचार बढ़ाया,
बेइमानी, रिश्वत, जमाखोरी, मिलावट,
दुर्व्यवहार का अपना कुनबा साथ में लाया।
अब हर नेता यहाँ पैसों से वोट कमाता है।
यहां का हर व्यक्ति,
मिलावट की रोटी खाता है।
गरीब और लाचार की थाली हरदम खाली है, फिर भी नेता कहते हैं भारत में खुशहाली है।
आज तक मोदी जैसा नेता,
पी.एम. की कुर्सी पर नहीं आया।
जो भी इस कुर्सी पर आया,
उसने भ्रष्टाचार अपनाया।
पर मैं नहीं हूँ लालची और न झूठा कपटी।
भारत माँ की आन पर,
कर दूँ एेसे सौ बेटों की छुट्टी।
एक ही रात में मैंने,
कर दी गोरख-धंधों की छुट्टी।
बेदम तो तुझको पहले ही कर दिया,
अब कर दूँगा तेरी मुक्ती।
एक वादा तेरा था बेटा,
अब एक वादा है मेरा।
भारत माता को मैं दूँगा,
भ्रष्टाचार से मुक्त सवेरा।
-रागिनी गर्ग