मैं हूं आदिवासी
इस धरती का मूलबीज ,
मैं हूं आदिवासी।
प्रकृति को पूजने वाला,
मै हूं प्रकृति दासी।
इस धरती का . . . . . .
प्रकृति की कोख से जन्मा,
प्रकृति में पला बढ़ा।
प्रकृति से सीखा सब कुछ,
ज्ञानी लिंगों खगोल पढ़ा।
प्रकृति को जीने वाला,
मै हूं प्रकृति वासी।
इस धरती का . . . . . .
जन्म विवाह मृत्यु का नेंग,
प्रकृति से हमने सीखा हे।
पुनर्जन्म परिभाषित करता,
भूमि बीज जल सींचा है।
प्रकृति चक्र को मानने वाला,
मै हूं प्रकृति भाषी।
इस धरती का . . . . . .
अपनी सुरक्षा गण्ड ब्यवस्था
पेन ब्यवस्था नार्र ब्यवस्था
मावा नाटे मावा राज,
अपनी अलग ब्यापार ब्यवस्था।
जल जंगल जमीन को बचाने वाला,
मैं हूं जंगल का रहवासी
इस धरती का . . . . . .