मैं भूल जाऊं तो चलेगा
मैं भूल जाऊं तो चलेगा
तुम मत भूलना मेरे दोस्त
हमें कितने सितारे तोड़ने थे
हमें साथ में रोशनी के बुर्ज
तक जाना था
एक दूसरे के साथ
ताकि कहीं अंधेरा न रहे
न बाहर रहे न भीतर रहे
तुम मेरे बगैर,
एक नया काफ़िला तैयार करना
और घसीट लाना, रौशनी को
उन सब आंगनों में, बिखेर देना
पसरा रहता है जहां भयावह अंधियारा
जहां दरारे रहती हैं,
आंखों में, हाथों में और दीवारों में भी
तुम याद रखना,
कि गुंडों का सल्तनत गिराना है
उनके पीछे का छायादार, सफेदपोश
लाल बत्ती वालों के मुँह पे थूकना है
ताकि वो अपना सड़ा सा मुँह और नाक
न घुसा पाए वहां जहां से
अन्याय पर न्याय की रोशनी फैलनी थी
तुम सब कुछ याद रखना …
…सिद्धार्थ