मैं नहीं तो, मेरा अंश ,काम मेरा यह करेगा
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश, काम मेरा यह करेगा।
रखेगा यह दीप जलाकर, ख्वाब मेरा पूरा करेगा।।
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश———————।।
नहीं मिलेगी कभी खाक में, की गई मेरी मेहनत।
वह यह चमन आबाद करेगा, नाम मेरा अमर करेगा।।
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश——————-।।
हंस लो तुम आज मुझपे बहुत, मेरी मुफ़लिस सूरत पे।
मेरा सितारा करेगा बुलन्द वह, सिर मेरा ऊंचा करेगा।।
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश——————-।।
सिर्फ दिखावा नहीं है, बहता हुआ यह मेरा लहू।
दिलायेगा मुझको वह मुकाम, ताज मेरा रोशन करेगा।।
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश——————-।।
बाजी अभी मैं हारा नहीं हूँ, हिम्मत अभी खोई नहीं है।
मुझको पूरा यकीन है वह, मुझको वतन में मकबूल करेगा।।
मैं नहीं तो मेरा कोई अंश——————-।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)