मैं दौड़ता रहा तमाम उम्र
आधुनिकता की दौड़ में जिंदगी को कर के शामिल
मैं दौड़ता रहा दौड़ता रहा तमाम उम्र
सपनो को पूरा करने जिद पर अड़ा रहा
मैं तमाम उम्र
घर , परिवार,यार इस दौड़ में कहीं पीछे रह गये
गांव,गलियों खेत इस दौड़ में कहीं पीछे रह गये
रिश्ते ,नाते ओर जज़्बात दूर कहीं दूर हो गये
आधुनिकता की दौड़ में जिंदगी को कर के शामिल
मैं दौड़ता रहा दौड़ता रहा तमाम उम्र