मैं तेरी हो गयी
जिसने इतने दुःख झेले हैं ,
इतना गम गहरा है,
जिसकी बंसी छूट गई ,
जिसकी राधा जी दूर हो गईं,
द्वारिका भी डूब गयी,
और सारे अपने रूठ गए,
फ़िर भी वो मुस्कुराते हैं,
लोगो का साथ निभाते हैं,
जिनसे पूरा जग जोड़ा है,
हम उनसे जुड़े हैं,
राधे कृष्णा जब भी साथ होते हैं,
तो हम उन्हें में खोये होते हैं,
एक गाना है,
जो सबको सुनना है,
जब भी सब टूटता दिखे,
कोई दूर जाता दिखे ,
तो सुन लेना,
‘कृष्णा जी आए बचाए मुझे,
ओ माया भी माया दिखाए मुझे,
काहे का दर्र है कृष्णा के होते,
फिर चाहे लोग जलाए मुझे,
तन पर वास्तर ना खाने को रोटी,
ना चाँदी ना सोना ना हीरे ना मोती,
कोई माने या ना माने मैं तो यह मानु,
के कृष्णा ना होते ये दुनियाँ ना होती’|
जोड़ी हो तो राधा कृष्ण जैसी हो,
कितनी भी बीवी हो,
लेकिन प्यार एक से ही हो,
राधा जी से सीखो प्यार करना,
एक की ही थी और एक की ही रही
पूरी जिंदगी इतज़ार में रही,
लेकिन हमेशा राधा कृष्ण की ही राही|