मैं गिरा इतना नहीं हूँ……..
मैं गिरा इतना नहीं हूँ…….
// दिनेश एल० “जैहिंद”
2122 2122 2122 22
आज का वादा हुआ है _ मैं ना कल जाऊँगा ।
मैं भी क्या वादा तुम्हारा हूँ कि टल जाऊँगा ।।
रंग गिरगिट की तरह मौसम बदलता होगा,,
मैं गिरा इतना नहीं हूँ _ यों बदल जाऊँगा ।।
मैं तो हूँ _ अपने इरादों का _ खिलाड़ी पक्का,,
मैं ना इतना तेल-सा चिकना फिसल जाऊँगा ।।
छोड़ दे _ ये जालिम जमाना_मुझे फुसलाना,,
मैं_सरल-सीधा किशोर नहीं _बहल जाऊँगा ।।
दिल मिरा इतना_ नहीं है कायर सुनो यारो,,
शोर _ तूफ़ां का सुनूँ गर जो_ दहल जाऊँगा ।।
===≈≈≈≈≈====
दिनेश एल० “जैहिंद”
09. 01. 2018