मैं क्या हूं
तिमिर कण हूं
या बसंती भोर हूं..
हूं समय ,
या समय का छोर हूं..
प्रार्थना हूं या प्रलय घनघोर हूं..
हूं अनिश्चित या तुम्हारी और हूं ..
कोई अगोचर भेद हूं
या कि ऋचा या वेद हूं
हूं नीर या की स्वेद हूं
या रत्न हूं, गोमेद हूं
अर्जुन का गांडीव हूं
या भीम का हूं गदा
धर्म ज्ञान हूं कंक का
या हूं यक्ष की सदा
चीर हरण में लुटा हुआ
सा चीर हूं
या रण में कौशल दिखलाता
वीर हूं
बाण की शैय्या पे लेटा
भीष्म हूं
या नहीं कुछ भी
ऋतु में ग्रीष्म हूं
धनु की टंकार हूं
या मौन पारावार हूं
मै सप्त सिंधु नीर हूं
या कुदरती लकीर हूं
हूं कहानी या कविता
हूं रत्नाकर या हूं सरिता
कोई पात्र किसी अभिनय का हूं
हैं समय कहो! की मै क्या हूं…
© प्रिया मैथिल