मेहनत
मेहनत है सफलता की कुंजी,
बढ़ती है इससे पूंजी।
जो करता है मेहनत ,
दुनिया में पाता है शोहरत ।
आलस इसका गुलाम ,
सभी करते इसको सलाम।
मेहनत के बिना जीवन अधूरा,
हो जाता सब धूरा।
मेहनत से मिट्टी भी बन जाती सोना,
गरीबी में फिर क्यों रोना ।
मेहनत से दुखों का अंबार टूटता ,
बाद में सुख का सागर फूटता।
अंधेरा रोज आता ,
लेकिन सूरज के सामने टिक नहीं पाता।
मेहनत कर अंगार बनो ,
मुश्किलों का तुम संहार करो।
तुम चाहो तो समुद्र को सोख लो,
इशारों पर तूफान रोक दो।