” मेला “
“मेला”
•••••••
?
मेला की देखो, तुम भी भीड़,
कोई यहां गरीब,कोई अमीर।
सब यहां हैं, पर एक समान,
लगे यहां, बहुत सारा दुकान।
लगते हैं , सर्कस और झूले;
कोई भी, ये देखना ना भूले।
मिले यहां पर खिलौना सारा,
लगता यह, बच्चों को प्यारा।
मिलती यहां बहुत ही मिठाई,
हम सबने भी ये हमेशा खाई।
अब अगर , मेला लगे कभी,
जाना तुम, सब भी जरूर ही।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
…. ✍️प्रांजल
…….कटिहार।