मेला
मेला एक भीड़ भी है ,तो एक संस्कार भी।
मेला एक मेलापक है ,तो एक बाजार भी।
मेला एक मनाटन ,मनोरंजन अपार भी।
मेला एक संस्था भी है ,तो एक विचार भी।
मेला एक विचित्र है तो एक चित्रकार भी।
मेला एक इतिहास तो वक्त की पुकार भी।
यह गांव वाला हाट ,तो मॉल व्यवहार भी।
मित्र मेला गुंठन है , तो बहती रसधार भी।
कलम घिसाई
9414764891