मेरे सपनो का भारत
मेरे सपनों का भारत
मेरे सपनों के भारत में
आज़ादी बेशुमार है , खुशियाँ बेअनुमान है
न जात-पात, न रंग-रूप पर अभिमान है
ईमानदारी, शिष्टाचारी, दृढ़ता का ही स्वाभिमान है
मेरे सपनों का भारत
वीर बहादुरों का बलिदान है
या अलग-अलग धर्म, प्रजातियों का बागान है
सच्चे देशभक्तों का ईमान,
भारतीयों की पहचान है
मेरे सपनों का भारत , बड़ा महान है
यह देशवासियों की जान है
मेरे सपनों का भारत
कला,अद्भुत संस्कृति का भंडार है
अस्त्र-शास्त्र ,ग्रंथो का विज्ञान है
मेरे सपनों के भारत में
न कोई लड़ाई-झगड़ा,
न कोई व्यसन और न ही करप्शन की मार है
न भ्रष्टाचारीऔर न ही बेईमानी का कोई आसार है
मेरा भारत बस एक सोने की चिड़िया है ,
जो अंत तक आज़ाद है
जो अंत तक आज़ाद है