मेरे पिता मेरा भगवान
मेरे पिता मेरा भगवान थे,
पूरी करते सारा अरमान थे।
दु :ध रोटी कमाते मख्खन ,
जरूरतों का करते भुगतान ।
पिता मेरा मांगा हुआ वरदान थे,
मेरे पिता मेरा भगवान थे।
करुणा और भावनाओं का थे सार,
मेरे पिता जीवन का थे आधार।
उनके पास सख्त थे अनुशासन ,
चारों बहनें करते उनके सम्मान।
मेरा पिता आदर्शों का नाम थे।
मेरे पिता मेरा भगवान थे ।
रहते थे सदैव मेरे आस पास,
अच्छे बुरे का कराते आभास।
पीट ठोक मजबूत बनाते कुम्हार थे,
दोस्त जैसे मेरे पिता सलाहकार थे।
मेरे पिता मेरा अभिमान थे,
मेरे पिता मेरा भगवान थे।
पालन पोषण कर नाम दिये
पढ़ा लिखा कर पहचान दिये,
जीवन कैसे जिये ब्याख्यान दिये।
व्यक्तित्व व्यवहार का संज्ञान दिये
मेरे पिता एक बेहतर इंसान थे,
मेरे पिता मेरा भगवान थे।
चुनौतियों का सामना करते ,
नहीं मानते थे हार।
फटे पहनकर मेरे लिए,
नये लाते मेरे पालनहार।
गलतियों को माफ करके ,
भुल जाते थेवे हर बार।
जन्म लिया मैंने उनके घर,
करती हुँ मैं बार बार आभार।
मेरे पिता मेरा सम्मान थे,
मेरे पिता मेरा भगवान थे।
ननकी पात्रे ‘मिश्री’