मेरी नानी
ममा से ज्यादा मुझको,भाती मेरी नानी है ।
बाँहो का झूला बनाकर, झुलाती मेरी नानी है।
तोतली बोली बनाकर, बुलाती मेरी नानी है।
गोदी में थपकी लगाकर, सुलाती मेरी नानी है।
कन्धे पर मुझे घुमाकर,इठलाती मेरी नानी है।
ममा से भी ज्यादा,मुझको भाती मेरी नानी है।।
हँसते हँसाते मुझको,नहलाती मेरी नानी है।
गीले बिस्तर को झट से ,बदल जाती मेरी नानी है।
कपड़े मेरे धोकर ,सुखाती मेरी नानी है।
सही समय पर दवाई,पिलाती मेरी नानी है।
सुबह-सुबह की धूप, सिकाति मेरी नानी है।
ममा से ज्यादा,मुझको भाती मेरी नानी है।।
भूख लगे जब मुझको,चिल्लाती मेरी नानी है।
छोड़ मोबाइल दूध पिला,कह जाती मेरी नानी है।
हर समय संग मेरे,रह जाती मेरी नानी है।
प्यार के सागर में,बह जाती मेरी नानी है।
आँख लगे जब संग मेरे,सो जाती मेरी नानी है।
ममा से भी ज्यादा,मुझको भाती मेरी नानी है||