मेरा हिन्दुस्तान कहां है
मेरा हिन्दुस्तान कहां है?
जिसपर था सर्वस्व लुटाया,
मेरा वो अरमान कहां है?
बोलो नेहरू बोलो गांधी,
मेरा हिन्दुस्तान कहां है?
सैंतालीस में भारत बांटा,
‘उनको’ पाकिस्तान दे दिया;
“दो गालों पे थप्पड़ खा लो”
मुझे फालतू ज्ञान दे दिया;
मुझे बताओ यही ज्ञान तुम,
‘उनको’ भी तो दे सकते थे;
नहीं बंटेगी भारत माता,
ये निर्णय तुम ले सकते थे;
मगर देश को छिन्न-भिन्न कर,
दुनिया भर की सीख दे गए,
हिन्दू को दो-फाड़ कर दिया,
आरक्षण की भीख दे गए!
एक अरब हिन्दू लावारिस,
कहो हमारा मान कहां है?
बोलो नेहरू बोलो गांधी,
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है
उतनी सस्ती जान कहां है?
बोलो नेहरू बोलो गांधी,
‘वल्लभ’ का सम्मान कहाँ है?
बोलो नेहरू बोलो गांधी,
मेरा हिन्दुस्तान कहां है?
सुषमा सिंह *उर्मि,,