मेरा हक, उन्हीं के कुत्ते खाते है।
अब वो हर रोज दीवाली मनाते है।
अच्छे दिन नस्ल पहचान कर आते है।
मोहताज है जो दो वक्त की रोटी को,
अपने हिस्से में दुःख ही दुःख पाते है।
अट्टू विश्वास है जिन पर,
मेरा हक, उन्हीं के कुत्ते खाते है।
वादा किया था गरीबी मिटाने का,
गरीबो को मिटाने का हुनर दिखाते है।