मेरा स्कूल खुलेगा कब
घर बैठे-बैठे सेवानिवृत्त की भावना आ गई
छुट्टी में भी छुट्टी ना हो ये कामना आ गई
सुबह जल्दी से काम निपटा कर जाते थे स्कूल
बने आलसी हम ,जीवन में रहा न कोई रूल
छात्रों का कोलाहल, रसोइयों की तकरार से
ये जांच, वो रिपोर्ट हेडमास्टर रहते बेजार से
बच्चे क्या जाने इस महामारी कोरोना को
छोड़ आनलाईन पढ़ाई देखें कार्टून, खिलौना को
कोरोनावायरस से घबराया दुनिया सारा
जाने कब खुलेगा मेरा स्कूल प्यारा-प्यारा
नूरफातिमा खातून” नूरी “