मेरा वो दोस्त क्यों नाराज़ है ??
मेरा वो दोस्त क्यों नाराज़ है ??
•••••••••••••••••••••••••••••••
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
मेरा दोस्त क्यों नाराज़ है ?
बहुत दिनों से आ नहीं रही…
मेरी समझ में ये बात है !!
मुझे कुछ याद आ रही….
बहुत पहले की ये बात है !
जब मैं बहुत छोटा था !
शायद उसी समय की बात है !
दोस्त के बिना नहीं लगता था मन ,
अब भी दिल में ये जज़्बात है !!
एक समय था जब ,
दिन रात बैठा रहता था ,
उसी के द्वार पर !
खेलना, कूदना ,
हॅंसना , गाना ,
संग में पढ़ना, लिखना ,
कभी-कभी फिल्में देखना ,
लंबी-लंबी बातें करना….
सब कुछ ही होता था….
उसकी ही इक पुकार पर !!
पर वक़्त आज ,
कितना बदल चुका है !
सचमुच, यह तो अब ,
करवटें ले चुका है !
वो कभी याद तक नहीं करता !
सपनों में भी कभी….
मेरे बारे में नहीं सोचता !
पता नहीं क्या भूल हुई मुझसे ,
जो वह ऐसा सलूक करता !!
हाॅं पता नहीं…..
इस कदर नाराज़ वो क्यों है !
नहीं बात करता वो क्यों है !
नहीं याद करता वो क्यों है !
आखिर मेरा जिगरी दोस्त था न वो….
फिर भी इस कदर नाराज़ वो क्यों है ?
मेरा दोस्त क्यों नाराज़ है ?
मेरा वो दोस्त क्यों नाराज़ है ??
स्वरचित एवं मौलिक ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 08 सितंबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
??????????