मेरा विचार आपके साथ
जय श्री देवनारायण जय जय श्री सीता राम नर्मदा मैया की जय
मेरी समाज के सभी सामाजिक बंधुओ को एक मानस की चौपाई लेते हुए प्रणाम करता हूं
सिय राम मय सब जग जानी
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी
हमारी समाज शिक्षा जगत के क्षेत्र में तो बच्चो का सम्मान कर रही है जो बहुत ही सराहनीय पहल है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी परंतु आज असंभव को भी संभव बना है मेरा मत है कि भविष्य में ये सम्मान भी दिए जाए ताकि समाज में एक नई ऊर्जा और चेतना जागृत हो सके जो की जात पतन की ओर है और लंबी सांसे ले रही है परन्तु बहुत ही नामुमकिन है क्योंकि ऐसे व्यक्ति,ऐसे परिवार,और ऐसा गांव मिल ही नहीं सकता
आइए सोचिए और विचार कीजिए
1.सम्मान होना चाहिए गांव के ऐसे परिवार का जिसमे अभी तक बटवारा ना हुआ हो,दादा दादी चाचा चाची माता पिता सब साथ रह रहे हो
2.सम्मान होना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके परिवार के एक भी सदस्य ने मास मदिरा का सेवन न करता हो शादी विवाह,पार्टी में कभी वियर की बोतल हाथ में न थामी हो
3.सम्मान होना चाहिए ऐसे परिवार का जिनके परिवार की बहन बेटियां आज तक छोटे कपड़े,जींस टॉप न पहनती हो अर्थात हमारी समाज की पुरातन सभ्यता न भूली हो
4.समान होना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके परिवार में एक भी अनपढ़ न हो अर्थात शिक्षित हो
5.सम्मान होना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके किसानी ,मजदूरी, के साथ साथ अन्य रोजगार के धंधे हो
6.सम्मान करना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके कम से कम एक दो सदस्य सरकारी नौकरी पर हो
7.सम्मान करना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके घर का एक सदस्य कम से कम प्रतिदिन मंदिर जाए तथा जिसके घर में मानस की चौपाई सुनाई दे
8.सम्मान करना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके परिवार के सदस्यों की नियत नजर सोच अभी भी जिंदा है
9.सम्मान करना चाहिए ऐसे परिवार का जिसने लड़के की शादी में दहेज न लिया हो
10.सम्मान करना चाहिए ऐसे परिवार का जिसके दो से अधिक बेटियां हो
आपका प्रिय
✍️कृष्णकांत गुर्जर धनौरा