मेरा वतन
*** मेरा वतन (गीत) ***
*********************
मेरा वतन बहुत ही महान है,
हिंद – हिंदू ही हिंदुस्तान है।
रंग – बिरंगे रंग बड़े न्यारे,
लोग यहाँ के बहुत प्यारे,
नेक दिल सच्चे इंसान हैं।
हिंद- हिंदू ही हिंदुस्तान है।
कुदरत के रंगीन नजारे,
पहाड़ -नदियाँ-सागर सारे,
स्वर्गतुल्य सुन्दर जहान है।
हिंद- हिंदू ही हिंदुस्तान है।
पंथ- जाति-भाषा अनेक है,
मंजिल तो सभी की एक है,
भिन्नता में एकता पहचान है।
हिंद- हिंदू ही हिंदुस्तान है।
कण – कण में सोये शहीद है,
बसते कबीर-रहीम-फरीद है,
तिरंगा झण्डा एक निशान हैं।
हिंद – हिंदू ही हिंदुस्तान है।
मनसीरत गीत गाता सुनाता,
देशभक्ति सर्वजन में जगाता,
बच्चा – बच्चा वीर जवान है।
हिंद – हिंदू ही हिंदुस्तान है।
मेरा वतन बहुत ही महान है।
हिंद – हिंदू ही हिंदुस्तान है।
***********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)