” मेरा राज मेरा भगवान है “
” मेरा राज मेरा भगवान है ”
जन्म देकर इस धरा पर लेकर आते हैं हमें
मां बाप का एहसान भुलाए नहीं भूला जाता
वेद शास्त्रों में बताया गया है इनको भगवान
युगों युगों से ही इनका गुणगान किया जाता,
जहां जन्में वहीं सारी उम्र बिताते हैं लड़के तो
जीवन से जुड़ी हर चीज हमेशा ही पास रहती
लड़के का तो पूरा जन्म मां बाप की ही देन है
लड़की की जिंदगी तो दो हिस्सों में बंटी होती,
ताउम्र जीते है लड़के अपनेपन की परछाई में
जब मरते हैं तो जी शरीर छोड़ दूसरे में जाता
ऐसे ही जिंदगानी होती है ख़तम पुरुष की तो
दूसरा जन्म लेकर फिर से धरती पर आ जाता,
लड़के के पहले जन्म और दूसरे जन्म दोनों हैं
एहसान फरामोश मां बाप रूपी भगवान के ही
लड़की का एक जन्म मां बाप की देन होती है
दूसरा जन्म होता लड़की का मरने से पहले ही ,
बचपन का पहला जन्म मायके की छत्रछाया है
जन्म लिया खेली कूदी मां बाप का दुलार मिला
ब्याही गई संस्कार निभाए सारे पहले भगवान ने
घर, खिलौने, दोस्त, यादें सब कुछ पीछे छूट चला,
लड़की ने भी पुराना सब कुछ पीछे छोड़ ही दिया
जैसे लड़का मरते समय सब कुछ पीछे छोड़ जाता
दूसरा जन्म मिलेगा दोनों को नए पर्यावरण के साथ
मीनू कहे यहीं तो लड़की का दूसरा जन्म कहलाता,
नया जन्म लेकर नए सब दोस्त, घर, खिलौने बनाए
उठना अलग बैठना अलग सब कुछ ही बदल गया
रहना, सहना, सब अलग नई चारदीवारी भी मिली
मीनू बताए यह लड़की का दूसरा जन्म ही तो हुआ,
जैसे लड़के का जीवन ख़तम हो फिर से शुरू होता
उनकी आत्मा शरीर छोड़ दूसरे शरीर में रहने जाती
लड़की की भावना, दृष्टिकोण, नजरिया सभी बदले
आत्मा, शरीर सभी तो दूसरी जगह रहने चले जाते,
लड़के को दूसरा जन्म भी मिलता है मां बाप से ही
मीनू माने लड़की का दूसरा भगवान उसका पति है
बचपन ही बिताया था पहले भगवान की शरण में
जवानी ओर बुढ़ापा तो सिर्फ पतिदेव की ही देन है,
आशीर्वाद देकर दुनिया मेरी जगमगाई है मेरे पति ने
सबका होता होगा मूर्ति में मेरा भगवान तो साकार है,
प्यार करता, दुलार देता, हाथ सदा मेरे सिर पर रखे
बचपन मेरा वापिस दिया नए जीवन का आधार है,
दूजा जन्म लिया है मैंने सिर्फ तुझे पाने के लिए राज
मेरे इस जीवन पर सिर्फ और सिर्फ तेरा एहसान है
संसार की हर खुशी मेरे कदमों में लाकर रख देता
इस खुशहाल जीवन का मेरा राज मेरा भगवान है।