मेरा भारत
विधा—गीतिका
आधार छंद —- दिग्पाल
मापनी—-221 2122 221 2122
समान्त—-आना, अपदान्त
*****************************************
भारत विशाल को है गौरवमयी बनाना।
राहें नही सरल पर सम्मान है दिलाना।
बाँटा नही खुदा ने हम खुद ही बाँटते हैं।
धर्मों व जातियों के भेदों से’ है बचाना।
माता पिता कि आशा है देश भक्त जन्मे।
होंगें न देशद्रोही विश्वास है जगाना।
द्रोही यही रहेंगें असहिष्णु लोग होंगें।
धिक्कारते अभागों को देश से भगाना।
सोती नही हमारी तैनात बीर सेना।
सम्मान मान देकर दिल उनके’ है रिझाना।
*****************************************
नीरज पुरोहित घोलतीर(रूद्रप्रयाग)उत्तराखंड