मेरा भारत सबसे न्यारा
मानवता को हम अपनाएँ,
नैतिकता का ज्ञान फैलाएँ।
आओ हम सब मिलजुल कर,
ज्ञान की ज्योति जलाएँ।
मेरा भारत सबसे न्यारा,
जन-जन में सन्देश फैलाएँ।।
हर जीव में मात्र एक ईश बसा है,
सच्चे मन से ये अपनाएँ।
प्राणिमात्र के हित चिंतन से,
धरती का कण-कण महकाएँ ।
मेरा भारत सबसे न्यारा,
जन-जन में सन्देश फैलाएँ।
सबसे करके मेल-मिलाप,
मानवता की ज्योति जलाएँ ।
सबका सम्मान करें हम,
मन से हीन भावना मिटाएँ ।
मेरा भारत सबसे न्यारा,
जन-जन में सन्देश फैलाएँ ।
मानव बनकर जन्म लिया है,
आओ मिलकर धर्म निभाएँ।
बुरे विचार मन से मिटाकर,
विश्व बंधुत्व की भावना जगाएँ।
मेरा भारत सबसे न्यारा,
जन-जन में सन्देश फैलाएँ।