मेरा प्यारा भारत देश
सब देशों में निराला देश,
मेरा प्यारा भारत देश ।
इसकी मिट्टी के कण-कण में,
आतीं सोंधी-सी सुगंध,
हरा भरा मैदानों वाला,
वीरों की गाथाओं वाला,
मेरा प्यारा भारत देश।
सत्य अहिंसा सिखलाने वाला,
शांति का संदेश देने वाला,
एकता का बोध कराने वाला,
मिल-जुलकर रहना सिखलाने वाला,
मेरा प्यारा भारत देश ।
साहस और बलिदानों वाला,
सच्चाई, शांति और पवित्रता वाला,
सम्पन्नता,गौरव और भाईचारे
का संदेश देने वाला,
मेरा प्यारा भारत देश।
भारत देश की आन,
मान, शान तिरंगा है,
तिरंगे को न भूमि पर फेंकों,
इससे प्रचुर अपमान होता,
उन वीर शहीदों की,
जिसने तिरंगें के खातिर,
दे दीं अपने जान की कुर्बानी।
तिरंगे को न भूमि पर फेकेंगे,
वीरों का सम्मान करेंगें।
नाम :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार