मेरा नाम कोरोना…मुझसे थोड़ा सा डरो ना ।
मेरा नाम कोरोना..मुझसे थोड़ा सा डरोना ।
करता हूँ जब परेशान तो आपस में दूर रहो ना,
जब दिक्कतें है लाख तो नियमों का पालन करो ना ।
दूर रहे हो आजतक परिवार, शिक़ायत भी बहुत थी आपसे,
अब मौका जो मिला आपको, उनकी शिकायत दूर करो ना ।
खाँसी हो या छींक आपको, डॉक्टर की सलाह ले लेना,
बैद्य-हक़ीम से बच लेना, विशेषज्ञ से इलाज कराओ ना ।
इस महामारी में बेरोजगार हुए हैं, समाज के लाखों युवा,
भुखमरी से मरे न जनता, उनको खाने का इंतज़ाम करो ना ।
प्यार में चुपके फ़िरते हैं, खुलेआम लडक़े-लड़कियाँ हज़ार,
प्यार बाद में कर लेना, सामाजिक दूरी का प्रयास करो ना ।
मज़दूरों की दिन-रात मजदूरी से,बढ़ता है धन सभी अमीरों का,
“आघात” की विनती है अमीरों से, सभी भुखों को अन्नदान करो ना ।
मेरा नाम कोरोना, मुझसे थोड़ा सा डरोना ।