मेरा देश भारत
मैं उस देश का वासी हूं जिसका नाम भारत है, जहां है पवित्र यमुना गंगा जैसी नदियां, जहां हिमालय गिरिधर पर्वत है, जिस देश की मिट्टी में खेलें कृष्णा जी, हां मैं उस देश का वासी हूं, जिसका नाम भारत है, जिस देश में महिलाएं मानी जाती मिसाल वीरता की, जिस देश में है लोग संस्कृति के रखवाले, जहां रचा था महाग्रंथ व्यास जी ने, जहां किया जाता है बड़ों का सम्मान, हां मैं उस देश का वासी हूं, जिसका नाम भारत है, जहां दिया था गुरु द्रोण ने पांडवों को ज्ञान, जहां मिला सब धर्मों को बराबर सम्मान, जिस देश में है एकता विद्यमान, जिस देश में मातृभूमि की रक्षा के लिए, वीरों ने त्यागे थे अपने प्राण, जिस देश की माटी के कण-कण में, देशभक्ति है विद्यमान, मुझे गर्व है अपने आप पर, मैं इस देश का वासी हूं, मैं भी भारतवासी हूं,