– मेरा ख्वाब मेरी हकीकत –
– मेरा ख्वाब मेरी हकीकत –
मेरा ख्वाब था बड़ा होकर के,
कुछ बड़ा करने का अच्छा बनने का,
किसी महाविधालय का प्रोफेसर बनने का,
एक जिम्मेदार नागरिक बनने का,
सपना था मेरा इतिहास के पुरोधाओं से,
भावी पीढ़ी को अवगत कराने का,
सर्वेक्षण करने का संशोधन करने का,
परिवार में था में सबसे पढ़ा लिखा,
कुछ अच्छा करके कुलवंश का नाम रोशन करने का,
कालजयी हो जाने का सबके मन को भाने का,
लग गई मेरे सपनो को नजर,
छोड़ दिया अपनो ने साथ,
अपनो ने मुझे दगा दिया,
दुनिया ने जब मुझे लिया फसा,
सपनो को मेरे अपनो ने तोड़ दिया,
ख्वाब जो देखा मेने ख्वाब मेरा वो तोड़ दिया,
हकीकत में जो होना चाहता था भरत ,
गहलोत का ख्वाब हकीकत में बदलने से पहले तोड़ दिया,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
संपर्क सूत्र – 7742016184-