-में क्या था मुझे क्या बना दिया ? –
-में क्या था मुझे क्या बना दिया ?-
धरती पर मेने जन्म लिया इंसान के रूप में,
बनना था मुझे अच्छा इंसान,
इस दुनिया वालो ने मुझे हिंदू – मुसलमान बना दिया,
करना चाहता था में कुछ नेक काम,
दुनिया ने मुझे धर्म में उलझा दिया,
धर्म – जाति ऊच नीच ये तो काम है राजनेताओं का,
धर्म की राजनीति में मुझको उलझा दिया,
वो जो ईश्वर है सर्वव्यापी है सर्वत्र है विद्यमान,
इस दुनिया ने उसको मंदिर,मस्जिद ,गिरजाघर में बिठा दिया,
पढ़कर ,लिखकर कुछ अच्छा करना चाहता था,
इस दुनिया की धर्मांधता ने मुझे धर्मांध बना दिया,
मुझे है विश्वास इस ईश्वर पर,
उसकी सर्वव्यापी सत्ता पर,
वो ऊपरवाला कहता है ऊपर से,
ऐ मेरे बंदे तुझे मेने इंसान बना कर भेजा था धरती पर,
इस दुनिया ने तुझे हिंदू -मुसलमान बना दिया,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
संपर्क सूत्र – 7742016184-