मृत्यु आ जाने से पहले…
मृत्यु आ जाने से पहले, प्रेम का चंदन ले आओ।
क्षीण बाहें कांपती हैं, नेह आलिंगन ले आओ।।
पट रही है ये धरा अब, मानवी-निश्चेष्ट तन से,
खुल चुकी हैं मुट्ठियां भी, जो बंधी थीं क्षणिक धन से।
टूटती हैं तन शिराएं, सजग अभिनंदन ले आओ।
मृत्यु आ जाने से पहले, प्रेम का चंदन ले आओ।।
पवन में चीखें घुली हैं, घूरती बुझती चिताएं।
जन्म-जन्मांतर के साथी, पर कहां संग मिट भी पाएं।
भ्रमित स्वर-लहरी न भाए, गीत का गुंजन ले आओ।
मृत्यु आ जाने से पहले, प्रेम का चंदन ले आओ।
जागकर मधुरिम सवेरा, दे नहीं ऊर्जा रहा है।
दु:ख कतारों में खड़ा, हर पीर को उलझा रहा।
जन्म लें कुछ नव-कथाएं, जागृति नंदन ले आओ।
मृत्यु आ जाने से पहले, प्रेम का चंदन ले आओ।
स्वरचित
रश्मि लहर
लखनऊ