मूड ऑफ
सुनो ना! मेरी एक बात का जवाब दो ना।
अगर मैं आपकी राह देखते देखते मर जाऊँ
तो मेरी मय्यत (जनाजा) पर तो आहोंगी ना
मुझे एक बार आप देखने तो आहोंगी ना
सब जल्दी में होंगे मुझे दफनाने के लिए इंतजार नहीं करेंगे कोई मेरी तरह! आप वक्त पर तो आहोंगी ना
मुझे आखरी बार आप सीने से तो लगाहोंगीं ना
अगर कोई पुछे आप से की क्या रिश्ता था हमारा तो
उन्हें आप मुझे अपनी मोहब्बत तो बताहोंगीं ना
आप मेरे माथे को आखरी बार प्यार से चुमोंगी ना
सब मुझे श्मशान ले जाने के लिए जल्दी में होंगे
आप उन्हें थोड़ी देरे रूक जाइये कह कर रोकोंगी ना
आप मुझे आखरी बार प्यार से तो निहारोगी ना
सब रो रहे होगें, मुझे उठाने की भी कोशिश करेंगे
आप मुस्कुराकर आखरी बार अलवीदा तो कहोंगीं ना
मेरी सारी गलतीयों को आप माफ कर दोगी ना
मैं कितना अच्छा था ये सब एक दुसरे से कह रहे होंगे
आप भगवान से मेरी मगफीरत की दुआ तो करोगी ना
मेरी आखरी सफर में आप मेरे साथ तो रहोगी ना
कौन हूँ मैं आपका ये पहचान सब से छुपाया मैने
आखरी वक्त में मेरी पहचान तो सब से कराओगी ना
सुनो ना! मेरे आखरी सफर में तो आप आओगी ना
सुनो ना! आखरी बार मुझे अपने गले लगाओगी ना