मुहब्बत भी क्या है
मुहब्बत एक खुशबू
हवाओं में घुली फ़िज़ाओ जैसी.
मुहब्बत एक-आरज़ू है
मुहब्बत एक इनायत
मुहब्बत इबादत जेसी
मुहब्बत सुबह के नूर जैसी……
मुहब्बत रोशनी है
मुहब्बत नींद जैसी…
मुहब्बत चांद जैसी
मुहब्बत आसमा की बुलंदी
मुहब्बत ज़मीन-ए-दिल की मलिका
मुहब्बत एक सितारा
मुहब्बत सूरजकी…. आग जैसी
मुहब्बत ख़्वाब जैसी
मुहब्बत हक़ीक़त जैसी
मुहब्बत एक मंजिल
मुहब्बत दिल की महफ़िल
मुहब्बत रास्ता है
मुहब्बत रोशनी जेसी…
मुहब्बत सब को मिल ती है
मुहब्बत रूह जैसी
मुहब्बत फूल जैसी
मुहब्बत जिंदगी जैसी
…..शबीनाZ