मुस्कुरा देते हैं
दिल का दर्द जब गहरा हो तो मुस्कुरा देते हैं,
आंसुओं पर लगा जब पहरा हो तो मुस्कुरा देते हैं।
लहरें लौट आती हैं चट्टान से टकराकर,
मन जब भंवर में ठहरा हो तो मुस्कुरा देते हैं।
आइने से सारे दाग मिटा दिए हमने,
अपने अंदर जब अंधेरा हो तो मुस्कुरा देते हैं।
तुमसे दूर रहे भी तो कैसे, दिल में जब
एक ही चेहरा हो तो मुस्कुरा देते हैं।