मुस्कुराहट का नाम है जिन्दगी
जिन्दगी एक असुलझी पहेली है।
जिसमें आते रहते हैं झूले की भाँति उतार चढाव ।
कभी लगता है आराम से जी रही हूँ जिन्दगी
और कभी लगता है काफी संघर्ष पूर्ण है जिन्दगी।
कभी लगता है हँसी-खुशी से कट रही है जिन्दगी
और कभी लगता है दर्द से भरी है जिन्दगी।
कभी लगता है बहुत कुछ हासिल कर लिया जिन्दगी में
और कभी लगता है अभी बहुत कुछ हासिल करना है जिन्दगी में
कभी यू ही अनायस बहुत कुछ बैठे-बैठे मिल जाता है
और कमी अथक प्रयास के बाद भी सब कुछ हाथ से चला जाता है।
कभी लगता है कि जिन्दगी को मैने बहुत बेहतर ढंग से समझ लिया है
और कभी लगता जिन्दगी को समझा क्या कुछ भी तो नही जाना है।
कभी लगता है जिन्दगी मेरी सबसे पक्की सहेली है
और कभीं लगता है जैसे यह मेरा दुशमन बन गई है।
कभी अपार खुशी एक साथ दरवाजे पर दस्तक दे जाती है
और कभी दर्द के बादल मंडराकर पूरे घर को तबाह कर जाता है।
कभी-कभी कठीन से कठिन इच्छा अपने आप पूरा हो जाता है
और कभी छोटी – छोटी इच्छा के लिए ताउम्र तरसते रह जाते है।
कभी लगता है मुकम्मल जहाँ मिला जिन्दगी में
और कभी लगता है एक ठाँव भी न मिला।
जितना समझने गई मैं
जिन्दगी को डूबती चली गई
कलम मेरे थक गए पर
जिन्दगी क्या है समझ न सकी।
समझी तो बस में इतना ही
जो जिन्दगी मिली है उसको वैसे जीए जाओ
और उसी के साथ खुशी मनाओं।
जो पल मुस्कुराहट के साथ जी लिए
उसी का नाम है ज़िन्दगी
~अनामिका