मुस्कुराहटों के मूल्य
मुस्कुराए तो
मूल्य चुकाने पड़ेंगे ।
जिए तो फिर
दर्द संभालने पड़ेंगे ।
बाते सभी ये
हमने सुनी थी ।
पर मन ने इतने
न गहरे गहीं थी ।
जो कल सीख लेते
तो शायद संभलते ।
तभी मुस्कुराते
जब कीमत परखते ।
चुका जो न पाते
फिर आगे न जाते ।
न पाते अगर कुछ
तो खो भी न आते ।
बहुत मुस्कुराए
सो कीमत बड़ी है ।
कीमत चुकाने की
अब ये घड़ी है ।
सौदा ये मंहगा
बहुत ही पड़ा है ।
सभी कुछ मेरा
दांव पर ही लगा है ।