मुस्कुराहटों के अंदाज़
मुस्कुराहटों के अंदाज़ जुदा- जुदा होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों से ग़म छुपा रहे होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों से खुशी का इज़हार करते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों से गलती छुपा रहे होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों के पीछे छिपे तंज़ होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों के पीछे छिपे राज़ होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों में लुभाने के अंदाज़ होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों से फेंके हुए जाल होते हैं ,
कुछ मुस्कुराहटों के मायने हामी-कार होते है,
मुस्कुराहटों के अंदाज़ नीयत और हालात की बिना पर बदलते हैं ,
इनके सही मायने चंद समझने वाले ही वक्त रहते समझ पाते हैं ,