मुस्कान दिवस
चलो मुस्कान बांटे मुस्कान बटोरे
आज से गम के सारे बहाने छोड़े
जिंदगी में टेंशन तो हमेशा ही रहती है
उदासी भी क्या जीने देती है!!
अपने लिए अपनों के लिए मुस्कुराना तो सीख ले।
मानो यदा-कदा टूट जाते हैं ज्यादा
फिर भी फिर भी मुस्कुराना ना गया तुम्हारा
यकीन मानो या खुदा का वरदान
गम के साये में भी जो मुस्कुरा रहा इंसान
उससे बहादुर कोई होगा न महान।
मुस्कान असली श्रंगार है जीवन का
खुशियों का एक उपचार है मन का
हंसते रहने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है
बहुत सुंदर और बहुत हसीं भी है
रोते रहने के लिए जिंदगी बहुत ही लंबी है
बेहद बदसूरत और थोड़ी जटिल भी है।
मुस्कुराहट को बना लो अपना अनमोल खजाना
देखो फिर जीवन का हो जाता है सफर सुहाना
कुछ भी हो अपनी प्यारी मुस्कान को कभी ना गवानां
आए हैं संसार में तो अपनी यह पहचान बना कर जाना
देख मुस्कुराते दूसरे के चेहरे पर भी मुस्कान का आ जाना।
_ सीमा गुप्ता,अलवर