मुस्कान का महत्व
बिना मुस्कान के बड़ी बोझिल होती है जिंदगी ,
ना हंसी और ना मज़ाक तो नीरस होगी जिंदगी ।
हँसते -हँसते तो कट जाते हैं सभी मुश्किल रास्ते ,
बड़ा रोमांच जगाती है तब यही सफर-ए -जिंदगी ।
असंतुष्ट व निराश रहकर तो कोई साथ न मिलेगा ,
किसी का साथ पाएगी तो केवल ज़िंदादिल जिंदगी ।
कौन है ऐसा इंसान जमाने में ,जिसे कोई गम न हो? ,
हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे छुपी है गमगीन जिंदगी ।
तो अपने हर गम को मुस्कान की चुनौती देते चलो ,
फिर देखो हारेंगे गम और कैसे खिलती है जिंदगी ।
संतोष धन है सभी धनों से अनमोल और स्थाई, जिसके पास हो ये खजाना तो धनवान है जिंदगी ।
तो इसीलिए मित्रों ! जितना जी चाहे हंसो मुस्कुराओ ,
बेपरवाही औ बेफिक्री से जियो सभी बिंदास जिंदगी।
भाग्यवान हैं हम ये अनमोल सौगात केवल हमें मिली,
वरना कितनी बेज़ार होती है पशु पक्षियों की जिंदगी।
इनकी जगह खुद को रखो और कल्पना करो ,
फिर परम दयालु परमात्मा का शुक्र करो जिनकी
सौगात से मुस्कुराई हमारी ये जिंदगी ।