मुनासिब नहीं है होता
मुनासिब नहीं है होता
————–
बुजुर्गों का अपमान
चुराया हुआ सामान
किया हुआ नुकसान
रिश्ते में हुआ बदनाम
मुनासिब नहीं है होता
इन्सान जो हो बदकार
बंधु – बांधव तिरस्कार
वाहन की तीव्र रफ्तार
आक्ष जन बीच तकरार
मुनासिब नहीं है होता
राह चलते को रोकना
वार्तालाप बीच टोकना
ईंधन अधिक झोंकना
बिना बात के है ठोकना
मुनासिब नहीं है होता
प्रयोजन में लापरवाह
झूठी शेखी वाह- वाह
बिका हुआ झूठा गवाह
घर -बीच बनी दरगाह
मुनासिब नहीं हैं होता
सरदार का बेअसरदार
पंच परमेश्वर तरफदार
छोड़ देना बीच मंझदार
हद से ज्यादा समझदार
मुनासिब नहीं है होता
घर आंगन लगाई बेरी
बिना काम की गई देरी
दुकान के सामने फेरी
सुखविंद्र संग हेरा-फेरी
मुनासिब नहीं है होता
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)