मुझे कुछ कहना है..
मुझे कुछ कहना है,
अपने अस्तित्व
अपने वर्तमान
अपने भविष्य
ख़ुद को जिंदा भी रखना है ।
आपका तिरस्कार
आपका अपमान
आपका भेदभाव
आपका अन्याय
मुझे नहीं अब सहना है ।
आपके साथ हैं
आपके लोग
आपका धर्म
आपका सिस्टम
आपकी सरकार
मुझे नहीं अकेले रहना है ।
आप हर समय
सच्चे हो
अच्छे हो
ईमानदार और
देशभक्त भी हो
मुझे भी देशभक्त रहना है ।
अन्त आपने कर दिया
लोकतंत्र का
न्यायपालिका का
कार्यपालिका का
व्यवस्थापिका का
संवैधानिक व्यवस्था से डरना है ।
चारों ओर फैली हुई
बेरोजगारी
भुखमरी
लाचारी
बेबसी सी
अंधेरी दुनिया में नहीं रहना है ।
?️?️?️?️?️?️?️?️
आर एस आघात
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश