-मुझको मौत चाहिए –
-मुझको मौत चाहिए-
मुझको मौत चाहिए,
तंग आ गया हु इस जीवन से,
दुनिया से साक्षात्कार बहुत हो चुका ,
अब मुझे मौत से साक्षात्कार चाहिए,
दिल टूटा है मेरा आत्मा है दुःखी,
दुखी आत्मा को निजात चाहिए,
मुझको मौत चाहिए,
थक चुका हूं में अब अपनो को मनाते मनाते,
जिसे में अपना मानता था उन्हें समझाते-समझाते,
दी हुई अपनो की वेदना का मुझे परिणाम चाहिए,
मुझको मौत चाहिए,
में क्या था मुझको क्या बना दिया,
चढ रहा था सफलता की सीढ़ियां,
खींचकर पैर अपनों ने नीचे गिरा दिया,
कुछ ने ईर्ष्यावश कुछ ने जानबूझकर की कही आगे न बढ़ जाए,
खींचा जो मेरा पैर नीचे गिराने को,
वे खुद कभी ऊपर नही उठ पाएंगे,
नही कर सकता भरत अपने उसूलों से समझौता,
इसलिए गहलोत को मौत चाहिए,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
संपर्क सूत्र-7742016184-