मीडिया बिकता है बोलो खरीदोगे !
मीडिया बिकता है बोलो खरीदोगे ,
यहां हर चीज बिकती है दाम जो तुम बोलोगे ।
एक से एक बढ़कर खबरिया चैनलों की बहार है ,
सुन्दर दुकानों से सजे , बोलो तुम किसको देखोगे ?
सुंदर आकर्षक अभिनेता / अभिनेत्री समान ,
समाचार वाचक / वाचिकायों के अभिनय से मोहित ,
हो जाओगे ।
ऐसा प्रभावशाली अभिनय और तेज तर्रार वाणी ,
भाषाओं के जादूगर है तुम इनके कायल हो जाओगे ।
बॉलीवुड की हॉट खबरें /राजनीतिक दलों का युद्ध।
मिर्च मसाला लगाकर परोसेंगे,बहुत मजे से सुनोगे।
प्राकृतिक आपदा,आर्थिक संकट,पड़ोसी शत्रुओं का
आक्रमण ,महामारी या कोई समस्या।
राई का पहाड़ बनाकर खड़ा कर देंगे , तुम विश्वास कर लोगे ।
इनकी तमाम खबरे आधी हकीकत आधा फसाना ।
तुम विश्वास न भी करो मगर लपेटे में आ जाओगे ।
अपराधिक खबरों को यह खुल कर बयान हैं करते ,
शोषितों और पीड़ितों के दुख देखकर दो आंसू बहाकर ,यह तुम्हारी सहानुभूति एकत्र कर लेते ।
अपनी भावनाओं का क्या मोल लगवाओगे ?
यह तो सब व्यापारी है ,व्यापार करेंगे ।
अपनी टीआरपी बढ़ाने को हर संभव प्रयास करेंगे ।
फैला हुआ है जिस प्रकार इनका चक्र व्यूह ,
क्या उनसे निकल पाओगे ?