#मीठा फल
🕉️
🔴 #मीठा फल 🔴
अपने देश में संतान को मीठा फल कहा गया है।
ऐसे में . . .
संतानसुख अथवा संतान का सुख चाहने वाले अपने घर से दूर सार्वजनिक स्थान पर फलदार पेड़ लगाएं।
किंतु,
यदि जीवन की व्यस्तता में समय नहीं निकाल पाएं अथवा पौधशाला से पौधे लाने में समस्या हो अथवा पेड़ लगाने के लिए भूमि सुलभ न हो
तब . . .?
जब भी घर में कोई फल लाएं उसके बीज अथवा गुठली सहेज लें। जब पर्याप्त मात्रा में बीज इकट्ठे हो जाएं तब किसी नदी/नहर के किनारे अथवा खेत से मिट्टी ले आएं। उस मिट्टी की गोलियां बनाएं और उन गोलियों में एक-एक बीज धरते जाएं। यदि संभव हो तो उस मिट्टी में थोड़ा गोबर मिला लें।
गोलियां सूख जाने के बाद अपने नगर अथवा गाँव से बाहर जाते पथ के दोनों ओर अथवा नदी/नहर के किनारे उन्हें बिखराते जाएं।
ईश्वर आपको फल देंगे।
हरि ओ३म् !
#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२